हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी में छत पर पड़े कबाड़ में आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि आग कंपनी में अंदर तक नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची सिडकुल दमकल विभाग की टीम ने कुछ समय बाद ही आग पर काबू पा लिया। आग लगने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिडकुल एफएसओ मदनलाल बुटोला ने बताया कि सिडकुल की कंपनी की छत पर काफी मात्रा में कंपनी का बेस्ट पड़ा हुआ था। दिवाली की वजह से कोई कर्मचारी कंपनी के अंदर नहीं था। सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था। कंपनी के दूसरी तरफ आतिशबाजी कर रहे कुछ लोगों ने हवा में पटाखे छोड़े। एक पटाखा सीधा कंपनी की छत पर कबाड़ में आकर गिर गया। अग्निशमन दल की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment