हरिद्वार। हनुमान घाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत स्वामी रविपुरी महाराज के घाट की रेलिंग की मरम्मत व सफाई कराने की मांग किए जाने पर मेला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। अपर मेलाधिकारी डा.ललित नारायण मिश्रा ने हनुमान घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने दो दिन के अंदर घाट की रेलिंग जोड़ने, सफाई और पेंटिंग आदि का काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। महंत स्वामी रविपुरी महाराज ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान बाजारों में आए जंगली हाथी ने घाट की रेलिंग तोड़ दी थी। रेलिंग टूटी होने की वजह से घाट पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ दुर्घटना होने का भय बना रहता है। लगभग छह महीने बीतने के बाद भी रेलिंग ठीक नहीं कराए जाने पर उन्होंने मेला अधिकारी दीपक रावत को समस्या से अवगत कराया था। गंगा बंदी के दौरान घाटों के सौन्दर्यकरण सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। लेकिन हुनमान घाट पर अब तक कार्य शुरू नहीं किए गए हैं। घाट पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने गंदगी भी फैली रहती रहती है। महंत रविपुरी महाराज ने बताया कि देर शाम अपर मेलाधिकारी डा.ललित नारायण मिश्रा हनुमान मंदिर पहुंचे। अपर मेला अधिकारी ने टूटी रेलिंग का निरीक्षण किया और दो दिन में रेलिंग की मरम्मत के साथ सफाई और पेंटिंग आदि का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment