हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग अलग स्थानों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी विक्की उर्फ बादशाह पुत्र महेश निवासी बैरागी कैंप कनखल को हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के गुजरावाला चैक से 28 देशी शराब के पव्वों के साथ, कुलदीप भारती पुत्र लटूरी भारती निवासी रामायण सत्संग भवन भूपतवाला को हिल बाईपास तिराहा खड़खड़ी से 25 पव्वों के साथ, कालूराम पुत्र किशनलाल निवासी टेलीफोन एक्सचेंज के पास मायापुर को बीएसएनल एक्सचेंज वाली गली से 24 देशी शराब की पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया। सोनू पुत्र अशोक कुमार निवासी झुग्गी झोपड़ी चंडीगढ़ को विष्णु घाट पुल से 23 पव्वों के साथ और सुखपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी झुग्गी झोपड़ी पीपलनगरी रोड़ी बेलवाला को विष्णु घाट पुल से 24 पव्वे, मनोज साहू पुत्र रामप्रसाद निवासी झुग्गी झोपड़ी निकट काली मंदिर भीमगोड़ा को जसवंत घाट निकट होटल गंगा ब्यू से 24 पव्वों के साथ पकड़ा गया। रोहित पुत्र छोटे निवासी पालिका बाजार हरकी पैड़ी को जसवंत घाट होटल गंगा ब्यू से 16 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई दिलबर कंडारी, पवन डिमरी, संजीत कंडारी, अरविंद रतूड़ी, कांस्टेबल संजीव राणा, रमेश, राजवीर, विनोद, नरेंद्र राणा, शीशपाल, सतेंद्र, जितेंद्र, अशोक, महिपाल शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment