हरिद्वार। विहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होने की खुशी में बिहार पूर्वांचल महासभा की ओर से अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे के नेतृत्व में हर की पौड़ी पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया। महासभा अध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय ने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास की जीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की जीत हुई है। बिहार की जनता ने जातिवाद परिवारवाद से ऊपर उठकर एनडीए की नीतियों के प्रति विश्वास जताया। जिलाध्यक्ष दिनेश पांडे ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज गुंडाराज को नकारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश में लगातार बढ़ रही है। बिहार चुनाव में मिली जीत से यह एक बार फिर साबित हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी की विकासवादी नीतियों से प्रभावित जनता भाजपा को लगातार अपना जनता आशीर्वाद दे रही है। बिना किसी बहकावे में आए बिहार की जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया। महामंत्री संतोष पांडे ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने से बिहाहर को नई दिशा मिलेगी। विकास की गति तेज होगी। इस अवसर पर प्रकाश पांडे, गुड्डू पांडे, लक्ष्मी पांडे, पवन उपाध्याय, पवन पांडे, विनोद उपाध्याय, जितेंद्र पांडे, राहुल पांडे, धर्मेंद्र पांडे, रोशन पांडे, विकास कुमार, कर्मवीर कुमार, रंजीत, धर्मेंद्र कुमार, अनिल पांडे, पवन पांडे, संजीव पांडे आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment