हरिद्वार। बिहार में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाने की घटना से नाराज भीम आर्मी ने बिहार सरकार का पुतला दहन किया। आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग उठाई। शुक्रवार को भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने लाल पुल के समीप बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सरकार का पुतला आग के हवाले कर दिया। हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष विशाल प्रधान और उपाध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि बिहार के वैशाली में बीते 30 अक्तूबर को छेड़खानी का विरोध करने पर 20 साल की युवती पर गांव के ही दबंगों ने केरोसिन तेल डालकर जिंदा जला दिया था। जिससे घटना के 15 दिन बाद उस बहन की मौत हो गई। गांव के ही दबंग अक्सर छेड़खानी किया करते थे। परिजनों ने भी जब आरोपियों के घरवालों से इसकी शिकायत की तो तीन दरिंदों ने मिलकर घर के पास उसे पकड़कर जिंदा जला दिया। रजनीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार अभी तक भी सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करवा पाई। कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अगर सरकार ने जल्द इस मामले में एक्शन नहीं लिया तो भीम आर्मी देशभर में आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी। पुतला फूंकने वालों में समीर, अंकित डबराल, फरमान अली, साकिब अली, अज्जू अली, जीशान कुरैशी, सलीम ख्वाजा, आलम अंसारी, सैफ अली, आदिल कुरैशी, आसिफ कुरैशी, फैजल अंसारी, अमजद अली आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment