हरिद्वार। प्रयागराज में हुए कुम्भ की तर्ज पर महिला संतों के परी अखाड़े ने पुरुष अखाड़ों के संतों की तरह ही अलग से शाही स्नान और सुविधाएं दिए जाने की मांग की है। परी अखाड़े की शंकराचार्य साध्वी त्रिकाल भवंता हरिद्वार पहुंची। उन्होंने मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता की। शंकराचार्य साध्वी त्रिकाल भवंता के अनुसार महिला सशक्तिकरण का दौर है३ ऐसे में पुरुषों की तरह ही महिलाओं के एकमात्र अखाड़े को भी सुविधाएं और अलग से शाही स्नान करने का समय दिया जाए। हम आपको बता दें कि खासे हंगामे के बाद बीते प्रयागराज कुम्भ में परी अखाड़े को शाही स्नान का समय और सुविधाएं दी गईं थीं जिसके बाद हरिद्वार में आगामी कुम्भ मेले के पहले महिला संतों के इस अखाड़े ने मांग उठाई है। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिहॅ का कहना है कि महिला संत ने अखाडे मे सुविधा दिये जाने की मॉग की है नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment