हरिद्वार। रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम व उनके छोटे भाई मुकेश गौतम ने दिल्ली पहुंचकर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी और हरिद्वार आकर गंगा स्नान का निमंत्रण दिया। भेंटवार्ता के दौरान मनोज गौतम ने कहा कि उत्तराखण्ड की राजनीति में भाजपा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। विकास योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में 2021 में होने जा रहे कुंभ मेले को देखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। हरिद्वार स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का निर्माण होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई रेलगाड़ियां भी चलायी जाएंगी। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाईन का कार्य भी प्रगति पर है। कर्णप्रयाग तक रेल चलने से जहां श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, वहीं उत्तराखण्ड के विकास में तेजी आएगी। भाजपा के युवा कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक के प्रयासों से कई योजनाओं का लाभ प्रदेश को मिला है। कुंभ के लिए भी केंद्र सरकार पर्याप्त बजट उपलब्ध करा रही है। जिससे हरिद्वार में हो रहे स्थायी निर्माण कार्यो का लाभ कुंभ के बाद भी श्रद्धालुओं को मिलेगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment