हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर पहली पत्नी को घर से निकाल दिया। आरोप है कि पहली पत्नी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पति, दूसरी पत्नी और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक शिकायत में महिला ने बताया उसकी शादी चार वर्ष पूर्व प्रशांत गर्ग उर्फ प्रशांत अग्रवाल हन्नी निवासी कोटरावान गोयल स्वीट्स के पास कटहरा बाजार से हिन्दू रीतिरिवाज से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही लगातार उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाने लगी। पति ने जमालपुर कनखल निवासी दूसरी महिला सोनिया से शादी कर ली। शादी का पता तब चला जब कोरोना काल में दूसरी पत्नी को वह घर ले आया। इसके बाद दूसरी पत्नी के साथ मिलकर गुरप्रीत से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद से महिला किराये के मकान में रह रही है। बीते 5 अक्तूबर को महिला को भगत सिंह चैक के पास पति और दूसरी पत्नी, सास ने मिलकर घेरने के बाद मारपीट करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी पति प्रशांत गर्ग उर्फ प्रशांत अग्रवाल हन्नी, दूसरी पत्नी सोनिया, सास गीता गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी पुष्टि कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment