हरिद्वार। तीर्थनगरी के सप्तऋषि क्षेत्र में एक 45 वर्षीय मकान मालिक ने सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है। पुलिस के मुताबिक सप्तऋषि क्षेत्र निवासी एक पिता ने शिकायत देकर आरोप लगाया उसके मकान मालिक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस बात का खुलासा शनिवार को हुआ था। जब बच्ची के गुमसुम रहने पर बच्ची के पिता ने उससे कारण पूछा था। पिता के सामने बच्ची रोने लगी और उसने बताया कि पिता और माता की गैर मौजूदगी में मकान मालिक मुनीश्वर दास उसके साथ दुष्कर्म करता है। परिवार वालों ने शनिवार की देर रात पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुनीश्वर दास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बच्ची का मेडिकल परीक्षण करा रही है। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment