हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के पार्षदों ने मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के साथ जिलापूर्ति अधिकारी और उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान से मुलाकात की। राशन कार्डों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। सोमवार को पार्षदों ने जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल के साथ ही एसडीएम गोपाल सिंह चैहान को बताया कि अधिकारी बिना जांच पड़ताल के धड़ल्ले से कार्ड बनाने का कार्य कर रहे हैं। पार्षद जफर अब्बासी ने बताया कि पार्षद जब राशन कार्डों से संबंधित कार्य लेकर जाते हैं तो उन्हें टाल दिया जाता है। क्षेत्र में बीएलओ भी नहीं पहुंच रहे हैं। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने बताया कि केवल सत्ताधारी पार्टी के पार्षदों, नेताओ के ही कार्य किए जा रहे हैं। अपात्र परिवारों के बीपीएल कार्ड बनवाए जा रहे हैं। ये योजना गरीब लोगों के लिए है। लेकिन दलालों के कारण गरीबों का हक मारा जा रहा है। राशन की दुकानों को समय पर खोला जाए। जिलापूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने पार्षदों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि अगर कोई राशन कार्ड गलत कार्ड बना है तो करवाई जाए। उसे निरस्त करते हुए पात्र व्यक्ति का कार्ड बनाया जाएगा। कांग्रेस अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अगर स्थिति ठीक नहीं हुई तो अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया जाएगा। इस दौरान पार्षद पति तहसीन अंसारी, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, मेयर प्रतिनिधि जगदीप असवाल, मनोज जाटव, वसीम सलमानी, मंजीत नौटियाल, संदीप कुमार, कुशलपाल आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment