हरिद्वार। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कनखल स्थित एसडी इंटर कॉलेज में किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत आवश्यक है। बचपन से ही बच्चो में खेल की भावना होनी चाहिए जिससे शरीर हष्ठपुष्ट रहता है। जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से युवाओं को एक मंच भी मिलता है। जिससे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर ने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं की प्रतिभाओं का सम्मान करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को आगे लाया जाता है। प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि कई युवाओं ने खेलकूद से ही अपना भविष्य बनाया। खेल से रोजगार के भी बहुत अवसर मिलते हैं। खिलाड़ी भी देश विदेश में नाम रोशन कर रहे। प्रतियोगिता के रेफरी भारत भूषण ने बताया कि 6 टीम जिसमे लक्सर, बहादराबाद, दुर्गागढ़ क्लब, ज्वालापुर, एसएम जेएन, तिलकपुर एकेडमी शामिल हैं। इस अवसर पर नीतू बिष्ट, अमनप्रीत सिंह, विनीश डबराल, लक्की महाजन, सुमित त्यागी, शिवम गिरी, शुभम जोशी, प्रदीप पंत, शिवा खुराना, निखिल सौदाई, अनूप आदि उपस्थित रहे। फाइनल मैच में दुर्गागढ़ व ज्वालापुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें दुर्गागढ़ की विजेता और ज्वालापुर टीम उपविजेता रही।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment