हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र मे सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि शनिवार देर रात उत्तरी हरिद्वार के एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि वह मुनीश्वर दास के घर किराए पर रहता है। बताया कि घर से बाहर जाने के दौरान वह अक्सर अपनी नाबालिग बेटी को मकान मालिक के पास देखभाल के लिए छोड़ कर जाते थे। कुछ दिन से उनकी बच्ची गुमसुम रहने लगी थी। बच्ची की मां ने जब उससे गुमसुम रहने की वजह पूछी तो वह फूट-फूट कर रोने लगी और बताया कि मां बाप के घर से बाहर जाने के दौरान मुनीश्वर दास उसके साथ दुष्कर्म करता है। पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ पोक्सो व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को पुलिस ने बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी मकान मालिक मुनीश्वर दास पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म के मामले की जांच कोतवाली में तैनात महिला दरोगा लक्ष्मी मनोला को दी गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment