हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णएस राज ने कुछ थानाध्यक्षों के तबादले करते हुए बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों के तबादलें करते हुए इधर से उधर कर दिया। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बहादराबाद थाना प्रभारी गोविन्द कुमार को पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय भेजा गया है। भगवानपुर थाानाध्यक्ष संजीव थपलियाल को थाानाध्यक्ष बहादराबाद ,खानपुर थानाध्यक्ष पीडी भटट् को भगवानपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। कोतवाली लक्सर में तैनात एसएसआई अभिनव शर्मा को खानपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा चैकी प्रभारी अस्पताल गंगनहर कोतवाली दरोगा नितेश शर्मा को एसएसआई कोतवाली लक्सर,पुलिस लाइन में तैनात दरोगा धमेन्द्र राठी को चैकी प्रभारी अस्पताल गंगनहर,थाना झबरेड़ा में तैनात दरोगा संजय नेगी को चैकी प्रभारी लखनौता झबरेड़ा,लखनौता चैकी प्रभारी मनोज कुमार को कोतवाली लक्सर,कोतवाली लक्सर में तैनात दरोगा नवीन चैहान को थाना झबरेड़ा,झबरेड़ा थाना मंे तैनात दरोगा सुनील रमोला को कोतवाली गंगनहर,कोतवाली गंगनहर में तैनात विनोद भटट् को कोतवाली लक्सर,कोतवाली लक्सर में तैनात अनिल बिष्ट को कोतवाली गंगनहर,पुलिस लाईन में तैनात महिला दरोगा हिमानी रावत को कोतवाली गंगनहर,कोतवाली रानीपुर में तैनात महिला दरोगा प्रीति नेगी को थाना पथरी,पथरी थाना में तैनात किरन गुसाई को कोतवाली गंगनहर भेजा है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment