हरिद्वार। व्यापारियों ने हरकी पौड़ी से बैंक आॅफ बड़ोदा तक बनायी जा रही सीसी रोड़ का निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप नहीं होने का आरोप लगाया है। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि सड़क का घटिया निर्माण कर ठेकेदार सरकार कों लाखो रूपये का चूना लगा रहे हैं। सरकार द्वारा निर्धारित मानको का कही भी पालन नहीं किया जा रहा है। मिट्टी के उपरी रेत और कक्रिंट को डाला जा रहा है। पेयजल लाईनों के लीकेज भी ठीक नहीं किए गये हैं। महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि कुम्भ मेला 2021 के अधिकांशतः स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्यो में महज लीपा पोती की जा रही हैं। किसी भी साइट पर कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं होता है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदार दोयम दर्जे का कार्य कर रहे हैं। संजय त्रिवाल ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है। दो महीने में सौ मीटर सड़क का निर्माण भी नहीं हो पाया है। कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता मानको का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने मांग की कि दूसरी ठेकेदार से निर्माण कराया जाए। निर्माण से पहले पानी की लाईनों में हो रही लीकेज को बंद किया जाए। यदि गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कार्य नहीं हुआ तो व्यापारी विरोध करने पर बाध्य होंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment