हरिद्वार। अक्षय नवमी के अवसर पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के संस्थापक और भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय के एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने त्याग त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज को मंत्र दीक्षित कर शिक्षा जगत के क्षेत्र में कार्य करने का दायित्व सौंपा था। जिसे गोस्वामी जी ने बखूबी निभाया और उन्होंने देशभर में शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि त्यागमूर्ति गोस्वामी ने पूरे भारत का भ्रमण कर शिक्षा के लिए अलख जगाई ।उन्होंने जाति का भेद तोड़कर दलितों को मंदिरों में प्रवेश कराने की प्रथा की शुरुआत क वे महान समाज सुधारक और शिक्षाविद थे। कॉलेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महान योगदान दिया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कॉलेज के पूर्व प्रबंधक सुनील पांडे ने कहा कि गोस्वामी जी का जीवन सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांतों पर प्रतिपादित था।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment