हरिद्वार। पेयजल लाइनों में लीकेज को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने कनखल के लक्सर रोड पर जल संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि लगातार शिकायतों के बाद भी अधिकारी मरम्मत करवाने को तैयार नहीं है। जनता के फोन भी अधिकारी नहीं उठाते हैं। जल्द मरम्मत न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। पाइप लाईन में लीकेज के खिलाफ रविवार को कनखल में बूढ़ी माता लक्सर रोड पर कृष्णा नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सपरा, व्यपारी नेता रमन चैधरी के साथ व्यापारियों ने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। सुरेंद्र सपरा ने कहा कि पेयजल लाइनों में लीकेज को लेकर बीते दो माह से जल संस्थान के अधिकारियों को बार-बार शिकायत की जा रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि जेई समेत अन्य अधिकारियों को फोन किए जाते हैं, लेकिन वो फोन नहीं उठाते। कभी कुछ देर में आने की बात कहकर टालमटोल कर देते हैं। लीकेज की मरम्मत न होने से सड़क निर्माण में भी लोनिवि को मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रदर्शन करने वालो में अर्पित अग्रवाल, संजय शर्मा, मोनू जहोरी, अनुज वालिया, अमर सिंह, राजेश वालिया, पुनीत वालिया, अंशुल मित्तल, कुंवर पाल अग्रवाल, काका शर्मा, रामु चैधरी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment