हरिद्वार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री संजय त्रिवाल की शिकायत पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नगर निगम के अधिकारियों ने अपर रोड पर टूटी पड़ी सड़कें व मंशा देवी गली की खस्ता हाल सड़कों का निरीक्षण किया। संजय त्रिवाल लगातार अपर रोड मार्ग के निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का ध्यान आर्कषित कराने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से विडियों जारी कर सड़कों के गड्ढो व बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर जागरूक करने का काम कर रहे है। सड़कों के निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने अपर रोड मंशा देवी मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि व्यापारियेां को टूटी सड़कों के कारण काफी असुविधायें झेलनी पड़ रही है। विभाग के अधिकारियों का आपसी तालमेल नहीं होने के कारण अव्यवस्थायें फैल रही है। अपर रोड पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन सड़क निर्माण धीमी गति से किया जा रहा है। संजय त्रिवाल ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण किये जाने चाहिये। विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाने की आवश्यकता है। साथ ही ठेकेदार सड़क निर्माण में मनमर्जी कर रहे है। कभी भी सड़क खोद दी जाती है। निर्माण सामग्री सही रूप से नहीं डाली जा रही है। कुंभ मेला नजदीक है लेकिन निर्माण कार्य पूरे नहीं किये जा रहे है। टूटी सड़क के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। विभागीय अधिकारियों को निर्माण कर रहे ठेकेदारों की सुध लेनी चाहिये। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द अपर रोड व मंशा देवी मार्ग का निर्माण किया जाना चाहिये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment