हरिद्वार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने मेला अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर गंगा टाकीज अपर रोड़ से बैंक आफ बढोदा तक एक सौ पच्चीस मीटर की सीवर लाईन का जीर्णोद्धार कुंभ मेला बजट से कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में संजय त्रिवाल ने कहा कि यह सीवर लाईन ब्रिटिश काल में बिछायी गयी थी। वर्तमान मे आबादी के कई गुना बढ़ जाने के कारण सीवर लाईन कभी भी ओवरफ्लो हो जाती है। जिससे गंदगी सड़क पर बहने लगती है। हरकी पैडी जाने वाला मुख्य मार्ग होने की वजह से यात्रियों, व्यापारियों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। त्रिवाल ने कहा कि अपर रोड़ का निर्माण अभी होना है। ऐसे में क्षमता बढ़ाते हुए आठ इंच की सीवर लाईन बिछायी जाए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान विनय त्रिवाल भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment