हरिद्वार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने मेला अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर गंगा टाकीज अपर रोड़ से बैंक आफ बढोदा तक एक सौ पच्चीस मीटर की सीवर लाईन का जीर्णोद्धार कुंभ मेला बजट से कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में संजय त्रिवाल ने कहा कि यह सीवर लाईन ब्रिटिश काल में बिछायी गयी थी। वर्तमान मे आबादी के कई गुना बढ़ जाने के कारण सीवर लाईन कभी भी ओवरफ्लो हो जाती है। जिससे गंदगी सड़क पर बहने लगती है। हरकी पैडी जाने वाला मुख्य मार्ग होने की वजह से यात्रियों, व्यापारियों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। त्रिवाल ने कहा कि अपर रोड़ का निर्माण अभी होना है। ऐसे में क्षमता बढ़ाते हुए आठ इंच की सीवर लाईन बिछायी जाए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान विनय त्रिवाल भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment