हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त सुभाषनगर में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। सिडकुल में फैक्ट्री में कार्य करने वाले कर्मचारी के बंद मकान में चोरी हुआ था। मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बरेली से आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से सोने और चांदी का चोरी हुआ सामान बरामद हुआ है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार प्रदीप सिंह रावत पुत्र होशियार सिंह रावत निवासी पीएससी रोड सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार ने 18 नवंबर को शिकायत देकर बताया था कि उनके घर में चोरी हो गई थी। प्रदीप रावत किसी काम से श्रीनगर स्थित गांव गए थे। किसी पड़ोसी ने उनको फोन कर घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। बाजार चैकी प्रभारी देवेंद्र चैहान और दरोगा दीपक चैधरी मामले की जांच में जुट गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी अंकित पुत्र घसीट निवासी ग्राम अलीगंज बरेली यूपी हॉल निवासी घोसियान मोहल्ला ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने दो दोस्त आलम निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर चैकी दबतोरी बिशोली बदायूं यूपी और वसीम उर्फ सलीम निवासी मौ. जमीधरन फतेहगंज बरेली यूपी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से सोने का मांग टीका, चांदी के सिक्के, कड़ा और पांच हजार की नगदी बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment