हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजनान्तर्गत ऋण हेतु आवेदन पत्रों के चयन हेतु चयन समिति की हुई बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी को बताया गया कि सभी आवेदन वाहनों के लिये ऋण चाहने वालों के हैं। जिलाधिकारी ने नीरज कुमार, निवासी-रूड़की से पूछा कि आप क्या खरीदने के लिये ऋण लेना चाहते हैं, नीरज ने बताया कि 30 सीटर बस खरीदना चाहता हूं, रोडवेज में अनुबन्ध के तहत लगाऊंगा। जिलाधिकारी ने नीरज से बस की वर्तमान कीमत, ऋण के किश्तों की किस प्रकार अदायगी करेंगे, स्थायी निवास, आय प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस, सब्सिडी कितनी मिलेगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि इन्हें बैंक ऋण देने के लिये सहमत है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने लाभार्थी उमरदराज ,संदीप कुमार ललित कुमार,मनोज कुमार आदि से ऋण लेने को लेकर जानकारी ली। इस प्रकार जिलाधिकारी ने पांच लाभार्थियों से विस्तृत जानकारी ली तथा एक लाभार्थी अनुपस्थित था। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित करना है। वह अपने साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रचार-प्रसार के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें। बैठक में पर्यटन, परिवहन, बैंक के अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा लाभार्थी उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment