हरिद्वार। यूपी के प्रयागराज से सांसद और यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी अपनी पोती के अस्थि कलश विसर्जन के लिए शनिवार को हरिद्वार पहुची, उनके साथ डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, उनके पति पूरण चंद्र जोशी, बेटे मंयक जोशी, बहू और भाई पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, साकेत बहुगुणा समेत अन्य रिश्तेदार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचे। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हरकी पैड़ी पर नेताओं की भीड़ देखने को मिली। हर की पैड़ी पर पूरे विधि विधान के साथ पंडित आदित्य वशिष्ठ द्वारा अस्थि विसर्जन कराया गया। ज्ञात रहे कि दीपावली के दिन सांसद रीता जोशी की बहू रिचा अपनी बेटी को लेकर पोनप्पा मार्ग स्थित अपने मायके गईं थीं. दिवाली के दिन काफी बच्चे घर की छत पर खेल रहे थे. इस दौरान पटाखा जलाने के दौरान वह आग की चपेट में आकर झुलस गई थी. जिसके बाद मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दियायागराज से बीजेपी सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की आठ साल की पोती की अस्थियां शनिवार को हरकी पैड़ी से गंगा में प्रवाहित की गईं। इस दौरान बच्ची के माता-पिता के अलावा सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत सभी रिश्तेदार भावुक हो गए। बच्ची के माता-पिता ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में कर्मकांड के बाद अस्थियां प्रवाहित कीं। ब्रह्मकुंड घाट पर तीर्थ पुरोहित राजीव वशिष्ठ उर्फ राजू गढ़वाल और आदित्य नाथ वशिष्ठ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कर्मकांड संपन्न कराया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment