हरिद्वार। हिंदुवादी नेता चरणजीत पाहवा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नगर निगम क्षेत्र में अवैध शराब व मांस के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में पाहवा ने कहा कि वे पिछले बीस वर्ष नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब व मांस के कारोबार को बंद कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस कारोबार पर रोक लगने की उम्मीद बंधी थी। लेकिन शराब व मांस का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। जिससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। खुलेआम पशु काटे जा रहे हैं। जिनका खून नालों में बहकर सीधे गंगा में गिर रहा है। अंग्रेजी राज में हरिद्वार की धार्मिक मान्याताओं का पूरा ख्याल रखा जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार धर्मनगरी की पूरी उपेक्षा कर रही है। उपनगरी ज्वालापुर का जो हाल बीस वर्ष पहले था। उसमें आज भी कोई बदलाव नहीं आया है। ज्वालापुर क्षेत्र में चल रहे मांस के अवैध कारोबार की वजह से हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग परेशान हैं। हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों मांस की दुकानें और सैकड़ों जगह गली मोहल्लों में अवैध रूप से शराब बिक रही है। नशे का कारोबार चरम सीमा पर है। पाहवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक महीने के अंदर मांस व शराब का अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री के हरिद्वार आने पर वे उन्हें काले झण्डे दिखाएंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment