हरिद्वार। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सोमवार से होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। रविवार को जनपदीय पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी की ओर से शिक्षकों की प्रवक्ता वेतनक्रम में पचास प्रतिशत पदों पर एलटी से प्रमोशन करने, प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य को कड़े निर्देश जारी करने, एक इंटर कॉलेज के प्रबंध संचालक द्वारा शिक्षकों के प्रति अपमानजनक व्यवहार के दृष्टिगत उन्हें प्रबंध संचालक पद से हटाकर किसी अन्य को दायित्व देने, लेखा विभाग में चयन प्रोन्नत वेतनमान के वेतन निर्धारण के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने आदि कई समस्याओं पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई की समीक्षा की गई। संघ ने समस्याओं पर कार्रवाई न होने पर सोमवार से सीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। संघ के जिलामंत्री जितेंद्र सिंह पुंडीर ने जनपदीय पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के निदान को मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया गया। निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। जिन बिंदुओं पर कार्रवाई गतिमान है, उनके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी से 12 दिसंबर तक समस्या के समाधान समय दिया गया है। 13 दिसंबर को दोबारा जनपदीय पदाधिकारियों की एक बैठक ऑनलाइन होगी। उस बैठक के कार्रवाई की समीक्षा उपरांत आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment