हरिद्वार। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन नरमू ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर हरिद्वार क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। शाखा सचिव अजय तोमर ने बताया कि वर्ष 2020-21 के जोन वर्क का टेंडर न होने के कारण आवासों की मरम्मत का कार्य रुका है। हर साल दीपावली से पूर्व जो आवास की रंगाई पुताई का कार्य होता था वह भी नहीं हुआ। कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए 150 नए आवास बनवाने, रेलवे अस्पताल में महिला चिकित्सक और नर्स की तैनाती, गेट नंबर 18 पर एफओबी को सीढ़ी वाला न बनाकर रैंप वाला बनाने, आवासों में चल रहे कार्यालयों को खाली कराने, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को रेलवे के पैनल में दोबारा शामिल करने के अलावा 15 दिन से ज्यादा मुख्यालय से बाहर ड्यूटी करने वालों को पूर्ण भत्ता दिए जाने या फिर 15 दिन से ज्यादा मुख्यालय से बाहर ड्यूटी पर न भेजने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में दुर्गेश खन्ना आदि शामिल रहे। उरमू ने एडीएमओ के स्थानांतरण की मांग की
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment