हरिद्वार। शुक्रवार को शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिली। बर्तन, सर्राफा, सजावट का सामान, दीये, मोमबत्ती, मिठाई आदि दीपावली से संबंधित उत्पादों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी। हालांकि गत वर्षो की अपेक्षा बाजारों में गिरावट देखने को मिली। त्यौहारों के अवसर पर पंचपुरी के अधिकांश लोग खरीददारी के लिए उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों का रूख करते हैं। शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर ज्वालापुर के बाजारों गुरूद्वारा रोड़, कटहरा बाजार, झण्डाचैक, पीठ बाजार, सर्राफा बाजार आदि में ग्राहकों की भारी भीड़ रही है। मुख्य नगर के बाजार अपर रोड, विष्णु घाट, सब्जी मण्डी, मोती बाजार आदि में भी ग्राहकों की भीड़ रही। इसके अलावा कनखल के तमाम बाजार देर रात तक ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहे। खरीदारी के लिए बजारों में पहुंचे ग्राहकों ने दीये, मोमबत्ती, प्रसाद, सजावटी सामान, मूर्तियों आदि की जमकर खरीददारी की। इसके अलावा झालर, झूमर, लैंप, आर्टिफिशियल फूल एवं फूलों की लड़ियां, सीनरी आदि सजावटी सामान भी की खरीददारी की गयी। धनतेरस के अवसर पर बर्तन की दुकानों पर भी लोग खरीदारी को पहुंचे। व्यापारी सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि धनतेरस और दीपावली की खरीदारी पर लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है। ग्राहकों ने जरूरी सामान की ही खरीदारी की। बर्तनों की दुकानों में भी पिछले सालों की तुलना में कम ग्राहक रहे। सर्राफा कारोबारी सौरभ ने बताया कि सर्राफा बाजार में 50 फीसद तक गिरावट दिखाई दी। पिछले दिनों की तुलना में ग्राहक अधिक संख्या में आ रहे हैं। लेकिन ज्यादातर ग्राहकों ने चांदी के सिक्कों की ही खरीदारी की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment