हरिद्वार। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने धान क्रय केंद्र ज्वालापुर और ज्वालापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्वालापुर केंद्र पर लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद पाई गई। केंद्र में धान के बोरे पर्याप्त संख्या में उपलब्ध पाए गए। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ किसानों द्वारा नमी वाला धान केंद्र में विक्रय हेतु लाया गया है। जिसकी मौके पर ही नमी मापक यंत्र से नमी की जांच की गई और नमी अधिक पाए जाने पर तत्काल धान को वापस किया गया। केंद्र में एक व्यक्ति द्वारा कुछ किसानों का धान विक्रय हेतु लाया गया था। जिनसे कारण पूछा गया तो स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। जिस कारण वरिष्ठ विपणन निरीक्षक को संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु मौके पर ही निर्देश दिए गए। जमालपुर धान क्रय केंद्र पर धान का क्रय लक्ष्य से कम किया जा रहा है। इस संबंध में केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि स्थानीय किसानों से तत्काल संपर्क कर लक्ष्य के अनुरूप खरीद सुनिश्चित करें। धान क्रय केंद्र में बोरो की उपलब्धता कम पाई गई । इस संबंध में ज्वालापुर धान क्रय केंद्र से बोरे प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। जमालपुर केंद्र में निरीक्षण के दौरान कोई भी किसान धान का विक्रय करता हुआ नहीं पाया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment