हरिद्वार हरकी पैड़ी पर आ रही मां गंगा की धारा को एस्केप चैनल बताए जाने वाले शासनादेश को निरस्त कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे तीर्थ-पुरोहितों को विश्व हिदू परिषद (विहिप) ने भी अपना समर्थन दिया है। वहीं, सोमवार को धरने पर बादल वशिष्ठ व नितिन पालीवाल उपवास पर रहे। धरने पर पहुंचे हरियाणा विश्व हिदू परिषद के संगठन मंत्री देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मां गंगा में करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था है। इसलिए हिदुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए एस्केप चैनल संबंधी शासनादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। कहा कि उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार में ही मां गंगा के नाम को परिवर्तित करना सनातन धर्म पर बहुत बड़ा कुठाराघात है, जबकि हरिद्वार के जनप्रतिनिधि की यह नैतिक जिम्मेदारी और जवाबदेही है कि वह मां गंगा को सम्मान दिलाएं। सौरभ सिखौला ने कहा कि जल्द ही तीर्थ पुरोहित समाज एक सामूहिक बैठक कर बड़ा निर्णय लेगा, क्योंकि तीर्थ-पुरोहित बिना शासनादेश निरस्त किए चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, अनिल कौशिक, हिमांशु वशिष्ठ, प्रदीप निगारे, सुनील चाकलान, आकाश पंचैली, विजय प्रधान, संजय शर्मा, आदित्य वशिष्ठ, मनीष शर्मा, धीरज, अभिषेक, श्रीकुंज आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment