हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र के पास एक होटल में हरियाणा निवासी यात्री ने फांसी का फंदा लकाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या की वजह का नहीं पता चल पाया है। जबकि पुलिस को जानकारी मिली है कि गृह क्लेश के चलते यात्री ने फांसी लगाई है। उधर घटना का पता चलने के बाद हरियाणा से यात्री के परिजन हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं। पुलिस के मुताबिक कैथल हरियाणा निवासी करनैल सिंह पुत्र सतपाल सिंह बीते गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे थे। यहां हरकी पैड़ी के पास एक होटल में उन्होंने कमरा लिया था। रात 8 बजे के बाद से कमरा बंद था। शुक्रवार की सुबह आत्महत्या का पता तब चला, जब एक होटल कर्मी चाय देने के लिए यात्री के कमरे में पहुंचा। देखा कि कमरा अंदर से बंद है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया। धक्का मारने पर दरवाजा खुल गया। कर्मचारियों ने देखा कि यात्री फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों से बातचीत के बाद ही आत्महत्या की असल वजह सामने आ पाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment