हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हुंडई कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स बेचने के मामले में पुलिस ने चार दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी के अधिकारी पुलिस टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे तो तीन दुकानदार मौके पर मिले। जबकि एक दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक हुंडई कंपनी सेक्टर 34 ए चंडीगढ़ के फील्ड ऑफिसर परविंदर कुमार और फील्ड मैनेजर राजेश शर्मा ने हुंडई कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स दुकानों पर बेचने की शिकायत के बाद ज्वालापुर पहुंचकर पुलिस टीम के साथ दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान सीतापुर में तीन दुकानों पर हुंडई कंपनी के नाम से नकली स्पेयर पार्ट्स मिले। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सतीश जोशी पुत्र स्व. पन्ना लाल जोशी निवासी बी-21 राजनगर ज्वालापुर की दुकान से एक क्लच प्लेट, चार पीस मार्का सेंट्रो, दो प्रेशर प्लेट, चार पीस सेंट्रो, तीन क्लच प्लेट, चार पीस आई-10, चार प्रेशर प्लेट, एक पीस आई-10, पांच क्लच प्लेट आदि स्पेयर पार्ट्स नकली मिले। सचिन शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी सीतापुर गणेश विहार ज्वालापुर और रजुल शर्मा उर्फ वरुण पुत्र मनीष शर्मा निवासी अपर रोड बड़ा जोगीवाला हरिद्वार और फरार दुकान मालिक सागर धवन निवासी रेलवे फाटक ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment