हरिद्वार। सिडकुल के होटल व्यवसायियों व सेक्टर ए वन मे रह रहे निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। होटलों के पीछे की भूमि पर भारी तादाद में कूड़ा करकट जलाया जा रहा है। जिसका धुंआ आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है। लोगों द्वारा शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष से भी कूड़ा जलाने की शिकायत की गयी है। समाजसेवी प्रदीप शर्मा का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए वन की खाली भूमि पर टनों कूड़ा फेंका जा रहा है। कूड़े का निस्तारण करने के बजाए कूड़े में आग लगायी जा रही है। जिससे क्षेत्र निवासियों को भारी असुविधाएं हो रही हैं। कूड़े की दुर्गन्ध होटलों व घरों में आ रही है। धुंआ फैलने से दम की घुटने की स्थिति बनी हुई है। प्रदीप शर्मा ने कहा कि नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को खुले में कूड़ा जलाने व फेंकने का संज्ञान लेना चाहिए। कूड़े के निस्तारण तो नहीं किया जा रहा है। कूड़े में आग लगाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर उनकी मुसीबतों को बढ़ाया जा रहा है। प्रदीप शर्मा ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। खुले में कूड़ा जलाने की अनुमति किसके द्वारा दी जा रही है। उन्होंने जिला अधिकारी से मांग की कि इस मामले का संज्ञान लेकर ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों पर अंकुश लगाया जाए जो खुले में ही कूड़ा जलाने का काम कर रहे हैं। शिवालिकनगर नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्र निवासियों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment