हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला स्थित आदर्श नगर, मुखिया गली, दुर्गानगर, कैलाश गली में क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बर, टूटे ढक्कनों के कारण क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी के दृष्टिगत क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व व शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के सूर्यकान्त शर्मा के संयोजन में क्षेत्रवासियों ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के कार्यालय पर पहुंचकर कनिष्ठ अभियन्ता मुकेश सक्सेना को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के निदान की मांग की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भूमिगत विद्युत लाईन, गैस पाईप लाईन, पेयजल लाईन डालने के कारण आदर्श नगर, मुखिया गली, दुर्गानगर, कैलाश गली में अनेक स्थानों पर सीवर लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है। सीवर चैम्बर में मिट्टी भरने व मैन हाॅल के ढक्कन टूटने के कारण जहां सीवर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं अनेक स्थानों पर सीवर ओवर फ्लो भी हो रही है तथा टूटे हुए ढक्कनों से दुर्घटनाओं का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि क्षतिग्रस्त चैम्बर व टूटे हुए ढ़क्कनों के कारण अनेक क्षेत्रवासी चोटिल हो गये हैं। यदि शीघ्र ही मरम्मत का कार्य प्रारम्भ नहीं कराया गया तो क्षेत्र के व्यापारी व जनमानस मिलकर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के खिलाफ विराट प्रदर्शन करेंगे। क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक सभा के श्यामसुन्दर शर्मा व रामवतार शर्मा ने कहा कि गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों के हठधर्मिता के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कनिष्ठ अभियन्ता मुकेश सक्सेना ने कहा कि इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर शीघ्र निदान करवाया जायेगा। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रकाश वीर सिंह, अवधेश कुमार, विजय शंकर दुबे, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, सोनू शर्मा, भागीरथ प्रजापति, पुनीत बजाज, प्रदीप शर्मा, हेम नारायण अग्रवाल, सुरेंद्र रावत, किरणपाल प्रजापति, मांधाता गिरी, आशु आहूजा, कमल गुप्ता रामअवतार शर्मा, राजेंद्र यादव, हंसराज आहूजा, अमित कोहली, मनोज वधावन, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, दिव्यम यादव, भारत नंदा, अजय वर्मा समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment