हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नगर निगम हरिद्वार से कुंभ के दौरान कूड़े के निस्तारण को लेकर विस्तार से रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन, ठोस अपशिष्ट आदि संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए। कूडे के प्रोसेसिंग को लेकर निगम अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि सराय में कूड़े की पूरी प्रोसेसिंग नहीं हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा अब ये हाल है तो कुंभ में कुड़े का निस्तारण कैसे किया जाएगा। निगम इस पर रिपोर्ट बनाकर दे। निगम अधिकारियों ने बताया कि निगम छह हजार लाइटिंग खरीदने के टेंडर शीघ्र करेगा। जिलाधिकारी ने टेंडर प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने ट्रंचिंग ग्राउण्ड, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं स्लाटर हाउसों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने हरिद्वार नगर निगम को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष क्षेत्रों को छोड़कर सभी जगह स्लाटर हाउस चिह्नित होने चाहिये। बैठक में एडीएम भगवत किशोर मिश्रा समेत, नगर निगम हरिद्वार, रुड़की, नगरपालिका, नगर पंचायतों के अधिकारी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment