हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने पांच किलो से अधिक गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस के अनुसार कोतवाली नगर में तैनात दरोगा पवन डिमरी को मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति विष्णुघाट की तरफ गया है, जिसके पास अवैध गांजा है,सूचना पर दरोगा पवन डिमरी व संजीत कण्डारी व चेतककर्मियों को मौके पर बुलाया मुखबिर के बताये सूचना अनुसार आरोपी राजा चंचल पुत्र जगदीश राज नि0 म0नं0 51जोगियामण्डी भूरे की खोल अपर रोड थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को विष्णुघाट पुल से हाथी पुल की तरफ से गिरफ्तार किया गया, तथा मौके पर उपस्थित सहायक पुलिस अधीक्षक सह क्षेत्राधिकारी नगर व पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 05 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा व एक इलेक्ट्रानिक तराजू की बरामदगी की । पुलिस द्वारा पूछताछ पर बताया गया, कि वह गांजे को रिक्शा/ऑटो वालो व बाहर से आने वाले यात्रियो को बेचता है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 576/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी के पास से बरामद अवैध गांजा की कीमत बाजार में लगभग 5 लाख रू0 बताई जा रही है। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार, उ0नि0 पवन डिमरी, उ0नि0 संजीत कण्डारी, का0 1329दीप गौड,अमित भट्ट तथा जितेन्द्र शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment