हरिद्वार। रोडवेज कर्मचारियों की वेतन समेत कई मांगें पूरी करने पर सहमति बन गई है। इसके बाद कर्मचारियों ने आंदोलन के फैसले को वापस ले लिया है। रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने बताया कि रोडवेज से संबंधित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सचिवालय कूच रैली कर आंदोलन करने का फैसला लिया था। लेकिन परिवहन निगम प्रबंधन से यूनियन प्रतिनिधि की वार्ता में सभी मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों ने सहमति जता दी है। उन्होंने बताया कि संविदा चालकों को बिना बांड के ड्यूटी पर लेने और तीन माह का वेतन का भुगतान किया गया है। नियमित कर्मचारियों को जून का वेतन दिया गया है। बाकी वेतन का भुगतान जल्दी ही किया जाएगा। बताया कि प्रोन्नति की फाइल तैयार हो गई है। केवल एमडी का अनुमोदन किया जाना है। जल्द ही प्रोन्नति आदेश जारी हो जाएंगे। दीवाली पर बोनस का भुगतान शासनादेश जारी होने पर होगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित दो माह का भुगतान किया गया है। अटल आयुष्मान योजना लागू करने के लिए शासन को कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया गया है। यूनियन के आन्दोलन में शामिल कर्मचारियों के देय अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। जगदीश बहुगुणा ने बताया कि सभी मांगों पर सहमति बनने पर आंदोलन के फैसले को वापस ले लिया गया है। मांगें पूरी होने से सभी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment