हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सलेमपुर से ट्रांसपोर्टर का ट्रक चोरी हो गया।बताया जाता है कि ट्रक चोरी होने के पांच मिनट बाद ही ट्रक में लगा जीपीएस सिस्टम बंद हो गया। पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। बताया जा रहा है कि बहादराबाद में ट्रक की अंतिम लोकेशन है। पुलिस के अनुसार सलेमपुर रानीपुर निवासी ट्रांसपोर्टर राव आशिफ ने शिकायत देकर बताया कि बीते 31 अक्तूबर की रात को सलेमपुर क्षेत्र में एक मैकेनिक की दुकान के बाहर ट्रक खड़ा किया था। अगले दिन ट्रक गायब था। जबकि ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। पुलिस ने छानबीन की तो बहादराबाद के पास जीपीएस सिस्टम बंद हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर भी देख रही है। राव आशिफ के पास अपने कई ट्रक है। इंस्पेक्टर योगेश सिंह देव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बताया कि ट्रक आमिल अली के नाम है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment