हरिद्वार। ऋषिकुल सभागार में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सम्मानित किया। इसके साथ ही जीजीआईसी ज्वालापुर की प्रधानाचार्या पूनम राना को जनपद में छात्र हित के अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आई जीजीआईसी ज्वालापुर की अंजली बंगारी, द्वितीय जीजीआईसी धीरवाली की आलिया सेफी, कला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में आयशा सलमानी प्रथम, इंटर कॉलेज ज्वालापुर के संदीप राय द्वितीय, वंशिका प्रथम स्थान, जूनियर वर्ग, राजकीय इंटर कॉलेज के दीक्षा कपिल द्वितीय, आनंदमई सेवा सदन के निबंध प्रतियोगिता में रितु गुप्ता प्रथम स्थान, सीनियर वर्ग में, राजकीय इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ा में वंश सैनी द्वितीय, जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रही पूजा बंगारी, जैनब द्वितीय, लोकगीत प्रतियोगिता में चारू प्रथम, कशिश को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राइमरी वर्ग में आरती प्रथम, आकृति द्वितीय और खेल प्रतियोगिता में प्राची प्रथम, सीनियर वर्ग में, नेशनल इंटर कॉलेज रुड़की के निशांत द्वितीय, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की कीर्ति प्रथम, जूनियर वर्ग में, नेशनल इंटर कालेज रुड़की की सलोनी को द्वितीय स्थान पाने पर सम्मानित किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment