हरिद्वार। कोरोना महामारी के दृष्टिगत त्यौहारी सीजन में कानून व्यवस्था को सुचारू रखने व कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन कराने प्रशिक्षु आईपीएस डा.विशाखा अशोक ने नगर कोतवाली परिसर में बैठक की। एएसपी के तौर कार्यभार प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. विशाखा अशोक ने पार्षदों के साथ बैठक कर त्योहारी सीजन में कानून व्यवस्था और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराने को लेकर चर्चा की। बैठक में उन्होंने पार्षदों से सुझाव भी लिए। एएसपी डॉ. विशाखा अशोक ने पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने वार्डों में पुलिस का सहयोग बढ़ाने हेतु क्षेत्र के व्यापारी और क्षेत्रवासियों को कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। कहा कि शहर में कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। ऐसे में त्योहारों के दृष्टिगत बाजारों के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्षद और व्यापारी ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं के साथ लोगों को जागरूक करने का काम करें। बैठक में नगर निगम में भाजपा दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। जिससे शहर में भीड़ और जाम से निजात मिल सके। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि त्योहारी सीजन के दृष्टिगत पुलिस की गश्त बढ़ाने तथा शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। सुनसान स्थल और घाटों पर अराजक तत्व और नशेड़ियों की धर-पकड़ किए जाने की बात कही। पार्षद विनीत जौली और विदित शर्मा ने पुलिस की गश्त बढ़ाने व बैटरी रिक्शा के अंधाधुंध संचालन पर रोक लगाने की मांग की। पार्षद अनिल वशिष्ठ, महावीर वशिष्ठ एवं ललित रावत ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान शुरू करने का सुझाव दिया। पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग ने क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे लगवाने की मांग रखी। पार्षद राजीव भार्गव ने रेलवे स्टेशन से शिवमूर्ति तक देर शाम को महिला पुलिस की तैनाती की मांग रखते हुए कहा कि शाम ढलते ही वहां अराजकता फैलाने हेतु महिला व पुरूषों का जमावड़ा लग जाता है। एएसी डॉ. विशाखा अशोक, शहर कोतवाल अमरजीत सिंह, पेशकार रणवीर सिंह ने पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए कानून व्यवस्था को चाक-चैबंध किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से पार्षद अनिल वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, विवेक उनियाल, राजीव भार्गव, विकास आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment