हरिद्वार। जगजीतपुर क्षेत्र के लिए पेयजल योजना स्वीकृत होने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं नें पार्षद मनोज प्रालिया के नेतृत्व में विधायक आदेश चैहान के शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पहुंचकर आभार जताया। कार्यकर्ताओं ने विधायक को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक आदेश चैहान ने कहा कि जगजीतपुर क्षेत्र के लिए 75 करोड़ तथा बहादराबाद क्षेत्र के लिए 40 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए वे लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। योजना स्वीकृत होने से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास कराया जाएगा। पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि जगजीतपुर क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल समस्या बनी हुई थी। क्षेत्रीय विधायक आदेश चैहान के प्रयासों से योजना स्वीकृत होने से लोगों को पेयजल किल्लत से राहत मिलेगी। बहादराबाद मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा व अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि पेयजल योजना मंजूर होने से बहादराबाद व जगजीतपुर सहित आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा। आभार जताने वालों में पार्षद विपिन शर्मा, पार्षद लोकेश पाल, अमित वालिया, समाजसेवी कमल राजपूत, सन्नी पारचे, विपुल डंडरियाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment