हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस पर भाजपा मध्य हरिद्वार मण्डल द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौेशिक ने कहा कि राज्य गठन के लिए संघर्ष में आंदोलनकारियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी उत्तराखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता तथा विकास के दृष्टिकोण के तहत अलग राज्य के रूप में उत्तराखण्ड अस्तित्व में आया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए आयाम रचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलायन पर रोक लगाने के लिए प्रदेश में रोजगार के नए नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। भाजपा की विकासवादी सोच का लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। भाजपा के युवा कार्यकर्ता राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अन्नु कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विकासवादी सोच के चलते उत्तराखण्ड जल्द ही देश का सबसे विकसित राज्य होगा। विधायक प्रतिनिधि अनिल पुरी व भाजपा नेत्री कामिनी सड़ाना ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर सभी को राज्य के विकास में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा, मण्डल महामंत्री ब्रजेश चैधरी, शिवम बंधु, अनुज सैनी, पुनीत, अंकित गुप्ता, राहुल शर्मा, विशाल खैरवाल, जागेश पाल, नवीन कुमार, गौरव कौशिक, पार्षद ललित रावत, पार्षद विवेक उनियाल, पार्षद रेणु अरोड़ा, पार्षद राजेंद्र कटारिया, गुलफाम पीरजी, खलीक सलमानी, मदन गोपाल, अवनीश जिंदल, विजयंत चैधरी, प्रदीप मेहता, गरूण भारद्वाज, अतुल गुप्ता, संदीप कुमार आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment