हरिद्वार। गंगा समिति द्वारा राष्ट्रीय गंगा दिवस के अवसर पर गंगा सफाई एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता, जिसकी थीम-गंगा, गंगा की स्वच्छता, गंगा का उद्गम थी, में पन्नालाल भल्ला इण्टर काॅलेज, डी0पी0एस0, आनन्दमय सेवा सदन इण्टर काॅलेज, मिन्युसिपलिटी इण्टर काॅलेज, ज्वालापुर, नीलखुदाना वन विभाग के बच्चे, स्वयं सेवी संस्था वीइंग भगीरथ के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। गंगा दिवस के मौके पर एक ओर चित्रकला प्रतियोगिता के अलावा चलायी गयी गंगा की सफाई में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं लोगों ने श्रद्धापूर्वक बढ-चढ़कर भाग लिया। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि आपने गंगा की सफाई के लिये जो योगदान किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने मां गंगा की चर्चा करते हुये कहा कि गंगा हमारी पवित्र नदी होने के साथ ही करोड़ों लोगों के रोजगार से भी जुड़ी है। उन्होंने कहा कि गंगा हमारे जन्म से लेकर मोक्ष तक हमारे हर सांस से जुड़ी हुई है। मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई का अभियान स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भी किया जा रहा है। सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो उत्साहवर्द्धक व प्रेरणादायी है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपना पुराना कपड़ा व अन्य सामग्री गंगा में न डालें। उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छ रहेगी तभी हमारे आसपास का वातारण भी स्वच्छ व सुन्दर रहेगा। चित्रकला प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार डी0पी0एस0 की साक्षी साहू ने, द्वितीय पुरस्कार आनन्दमय सेवा सदन इण्टर काॅलेज की ममता कुमारी एवं पन्नालाल भल्ला इण्टर काॅलेज की एकता ने संयुक्त रूप से तथा तृतीय पुरस्कार तनवी कुमारी ने जीता। इसके अलावा पन्ना लाल भल्ला इण्टर काॅलेज, वीइंग भगीरथ स्वयं सेवी संस्था, आनन्दमय सेवा सदन इण्टर काॅलेज, वन विभाग के बच्चों को, म्युनिसिपलिटी इण्टर काॅलेज, ज्वालापुर तथा वीइंग भगीरथ संस्था से जुड़ी सिद्धि एवं ऋचा को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूली बच्चों को सार्टीफिकेट भी दिया जायेगा। वहां उपस्थित समुदाय ने स्कूली बच्चों को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्द्धन किया। पुरस्कार वितरण गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, नीरज कुमार, डी0एफ0ओ0, मुख्य नगर अधिकारी, जय भारत सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन वीइंग भागीरथ के शिखर पालिवाल ने किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment