हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्र में रोजगार मेला आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को अधिकारियों ने झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्र में रोजगार मेला आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में बताया कि सिडकुल बहादराबाद, भगवानपुर आदि को पत्र प्रेषित किये गये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि केवल पत्र भेजने या खानापूर्ति मात्र से रोजगार मेला आयोजित नहीं किया जा सकता। इसमें आप लोगों को बातचीत व मेहनत करनी होगी, तभी सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। इस पर अधिकारियों ने कहा कि हमने 125 कम्पनियों से सम्पर्क स्थापित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव से उबरते हुये धीरे-धीरे उद्योग-व्यापार अब पटरी पर आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मैंने भी कई उद्योग घरानों से बातचीत की, प्रत्येक सेक्टर में सुधार हो रहा है, लोग अपने पुराने रोजगार क्षेत्र में वापस आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग सेवा केन्द्र के माध्यम से हाल ही में 100 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। बैठक में जिलाधिकारी ने आर0एम0 सिडकुल के सम्बन्ध में पूछा, तो अधिकारियों ने बताया कि वह अनुपस्थित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा भविष्य के लिये उन्हें कड़ी चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रोजगार मेला आयोजित करने के लिये आपसी तालमेल रखते हुये लगन एवं मेहनत से जुट जायें, जिसके लिये आपको 30 नवम्बर तक का समय दिया जाता है ताकि दिसम्बर में मेला आयोजित किया जा सके तथा अधिक से अधिक लोगों को मेले के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा सके।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment