हरिद्वार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सामाजिक सौहार्द्र स्थापित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई है। महासभा के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा के आवास पर आयोजित बैठक में सामाजिक मूल्यों में गिरावट के कारण युवाओं मे अपराध और यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता जताई गई। महामंत्री डॉ. शिवकुमार चैहान ने कहा कि अपनी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए कुछ असामाजिक तत्व लव जिहाद, गैंगरेप, अपहरण, लूटपाट एवं नशावृत्ति के माध्यम से देश की युवा पीढी को भ्रमित करते हुए सामाजिक ढांचे को अस्थिर करने का कुप्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए समाजिक संगठनों को आवाज उठानी चाहिए। ताकि सौहार्द एवं भाईचारे का वातावरण बिगड़ने से रोका जा सके। मनवीर सिंह ने प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम इन घटनाओं पर रोक लगाने का विमर्श दिया। उपाध्यक्ष प्रेमसिंह राणा द्वारा दिये गये सुझाव में हरकी पैड़ी पर गंगा स्कैप चैनल अध्यादेश की वापसी की मांग को लेकर चल रहे धरने को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। योगेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि आरक्षण मुक्त भारत की मुहिम के लिए बाबा हठयोगी के साथ मिलकर विचार मंथन करने का भी निर्णय लिया। बैठक में प्रेमसिह राणा, लोकेन्द्रपाल सिंह चैहान, अजय चैहान, तनुज शेखावत, दुष्यंत राणा, मनवीर सिंह तोमर, अभिमन्यु सिंह, रविकिशन, धीरेंद्र नेगी, महेन्द्र सिंह नेगी, मुनेश राणा, संगीता रानी, सुनीता देवी आदि उपस्थित रही
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment