हरिद्वार। व्यापारी नेता महानगर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सरकार से महंगाई व बेरोजगारी का सामना कर रहे आम लोगों को राहत देने के लिए बिजली, पानी के बिल तथा गृहकर माफ करने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में सुनील सेठी ने कहा कि सरकार ने आश्रमों, धर्मशाला व होटलों पर लगने वाले प्रदूषण टैक्स को वर्ष 2036 तक माफ कर दिया है। लेकिन बेरोजगारी व महंगाई का सामना कर रहे आम लोगों को कोई राहत नहीं दी है। कोरोना के चलते किए गए लाॅकडाउन में व्यापारी वर्ग व आम नागरिक आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं। उस पर लगातार बढ़ रही महंगाई ने स्थिति को ओर विकट बना दिया है। पिछले कई महीने से व्यापारी व आम नागरिक सरकार से बिजली, पानी के बिल, गृहकर व स्कूल फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर व्यापारिक संगठनों की ओर से सरकार को कई ज्ञापन भी भेजे गए। लेकिन सरकार राहत देने के बजाए नई गृहकर प्रणाली लागू कर गृहकर बढ़ाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आश्रमों, होटल, धर्मशालाओं पर लगने वाले प्रदूषण सहमति टैक्स माफ करने के बाद सरकार को आम लोगों की भी सुध लेनी चाहिए। सरकार को कम से कम वर्ष 2020 के सभी टैक्स माफ करने ही चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment