हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं न उत्तरी हरिद्वार में शराब व स्मैक के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग करते हुए खड़खड़ी चैकी प्रभारी दिलवर सिंह कण्डारी को ज्ञापन सौंपा। सेवादल शहर अध्यक्ष नितिन यादव व कांग्रेसी नेता विशाल निषाद ने कहा उत्तरी हरिद्वार में धड़ल्ले से चल रहे अवैध शराब व स्मैक के कारोबार के चलते युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है। युवाओं के नशे की लत का शिकार होने से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। खुलेआम हो रही शराब व नशे की बिक्री के चलते महिलाओं व संभ्रांत लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। संत बाहुल्य क्षेत्र उत्तरी हरिद्वार में खुलेआम हो रहा नशे का कारोबार युवाओं को विनाश की और ले जा रहा हे। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से शराब व स्मैक का कारोबार कर रहे लोगों पर नकेल कसी जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि खुलेआम चल रहे नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगायी गयी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि शहर के तमाम गली मोहल्लों में अवैध शराब व स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। महानगर महासचिव आकाश भाटी व राहुल प्रियंका गांधी सेना के अध्यक्ष सन्नी मल्होत्रा व शहर उपाध्यक्ष तरुण सैनी ने कहा कि नाबालिग भी नशे का शिकार हो रहे हैं तथा नशे की लत को पूरा करने के लिए घरों का सामान बेचने के साथ चोरी जैसी वारदातों का अंजाम दे रहे हैं। ज्ञापन देने वालो में वेदांत उपध्याय, गोविन्द निषाद, शिवम् गिरी, विशाल तोमर, शिव कुमार राजपूत, शुभम जोशी, हरेराम आदि भी शमिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment