हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित डीएवी स्कूल एनएसएस स्वयंसेवियों व विद्यालय के अध्यापकों ने बिरला घाट पर गंगा सफाई अभियान चलाते हुए गंगा में फैली गंदगी, पुराने कपड़े, पाॅलीथीन आदि को सफाई कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। स्कूल के सभी एनएसएस स्वयंसेवियों व अध्यापकों ने अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए गंगा के साथ घाटों की भी सफाई की। एनएसएस के जिला समन्वयक एसपी सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग देश-विदेश से गंगा दर्शन हेतु हरिद्वार आते हैं। किन्तु बड़े ही खेद का विषय है कि जहाँ पूरे विश्व में गंगा एक पावन नदी के रूप में विख्यात हैं एवं उनकी पूजा की जाती हैं। उसी गंगा में गंदगी बहा दी जाती है। जिला समन्वयक एस.पी.सिंह तथा विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य तथा विद्यालय की एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार कपिल ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे गंगा सहित किसी भी नदी में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं डालेंगे तथा अपने साथियों, परिवारजनों, पड़ोसियों एवं उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। सभी के सामूहिक प्रयासों से गंगा की निर्मल धारा फिर से बहने लगेगी और हरिद्वार फिर से सजीव हो उठेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment