हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के कृपाल नगर में मनी ट्रांसफर करने वाले सेंटर के संचालक से तीन बदमाश तमंचे की नोक पर हजारों रुपए से भरा बैग लूटकर रात के अंधेरे में फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए काम्बिंग की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। घटना 9 नवंबर की रात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अंकुल पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी दयालवाला थाना मंडावर जिला बिजनौर हाल कृपाल नगर 9 नवंबर की रात अपने मनी ट्रांसफर सेंटर से लौट रहा था। लगभग 9ः30 बजे जैसे ही वह अपने कमरे के निकट पहुंचा तो वहां मौजूद एक युवक ने उसको रोक लिया। झाड़ियों से निकलकर आए दो युवकों ने तमंचा अंकुल की कनपटी पर लगा दिया। बदमाशों ने नोटों से भरा बैग छीन लिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक बैग में लगभग 75 हजार रुपए नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लूट लिए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि नोट से भरा बैग छीनने के अलावा बदमाशों ने उनको एक थप्पड़ तक नहीं मारा है। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कृपाल नगर के चैराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जा रही है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment