हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के कृपाल नगर में मनी ट्रांसफर करने वाले सेंटर के संचालक से तीन बदमाश तमंचे की नोक पर हजारों रुपए से भरा बैग लूटकर रात के अंधेरे में फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए काम्बिंग की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। घटना 9 नवंबर की रात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अंकुल पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी दयालवाला थाना मंडावर जिला बिजनौर हाल कृपाल नगर 9 नवंबर की रात अपने मनी ट्रांसफर सेंटर से लौट रहा था। लगभग 9ः30 बजे जैसे ही वह अपने कमरे के निकट पहुंचा तो वहां मौजूद एक युवक ने उसको रोक लिया। झाड़ियों से निकलकर आए दो युवकों ने तमंचा अंकुल की कनपटी पर लगा दिया। बदमाशों ने नोटों से भरा बैग छीन लिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक बैग में लगभग 75 हजार रुपए नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लूट लिए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि नोट से भरा बैग छीनने के अलावा बदमाशों ने उनको एक थप्पड़ तक नहीं मारा है। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कृपाल नगर के चैराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जा रही है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment