हरिद्वार। हर की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को स्कैल चैनल बताने सम्बन्धी राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को रदद करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों का धरना 46वें दिन भी जारी रहा। आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि नवरात्र और दशहरा की तरह ही दीपावली का पर्व भी धरनास्थल पर ही मनाया जाएगा, क्योंकि सरकार ने 46 दिन से धरने पर बैठे तीर्थपुरोहितों को अनदेखा किया हुआ है। वही गुरुवार को उपवास पर अनुपम जगता और वासु शर्मा रहे। धरना स्थल पर आयोजित बैठक में तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि नवरात्र और दशहरा पर्व पुरोहितों ने धरना स्थल पर ही मनाया था। उसी प्रकार अब दिवाली तक सभी त्योहार पुरोहित धरना स्थल पर ही मनाएंगे। दीपावली तक स्कैप चैनल का शासनादेश वापस न लेने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, उमाशंकर वशिष्ठ, साकेश्वर वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ, सचिन कौशिक, सुनील चाकलान, चंदन जगता, राकेश पंचभैय्या, सिद्धार्थ त्रिपाठी, पवन पंचभैय्या, सेवा राम मिश्रा, सुशील चाकलान, प्रदीप निगारे, वासु, डिम्पल निगारे, भवेश सिखौला, राकेश विध्याकुल, हिमांशु वशिष्ठ, आदित्य वशिष्ठ, आकाश पंचैली आदि पुरोहित मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment