हरिद्वार। हर की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को स्कैप बताने सम्बन्धी अध्यादेश को रदद् करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों का आंदोलन बदस्तूर जारी है। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा धरना 49वें दिन भी जारी रहा। रविवार को अभिषेक वशिष्ठ और नितिन पालीवाल धरने पर रहे। सौरभ सिखौला ने बताया के मां गंगा के सम्मान को वापस लाने के लिए चल रहे धरने को सोमवार को 50 दिन पूरे कर लेगा। मंगलवार को धरना स्थल पर सुन्दर कांड का संगीतमय पाठ किया जाएगा। धरना स्थल पर सचिन कौशिक, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अनिल कौशिक, अभिषेक वशिष्ठ, सुशील दत्त चाकलान, प्रदीप निगारे, हिमांशु वशिष्ठ, नवीन पंचभैय्या, नितिन पालीवाल, बादल वशिष्ठ आदि पुरोहित मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment