हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण काल के साथ साथ त्यौहारी सीजन में आमलोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा फ्रलैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी लोगों को जागरूक करने तथा कोरोना वायरस के प्रति आम लोगों को में जागरूकता फेलाने का आहवान किया। रविवार को उपनगरी ज्वालापुर में आम जनमानस को करोना वायरस के प्रति जागरूक करने के उददे्श्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैथिल अबुदई कृष्णएस राज के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय,कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी,कनखल प्रभारी शंकर सिंह विष्ट,कोतवाली रानीपुर प्रभारी योगेशदेव,नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के अलावा कई अन्य अधिकारी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते रहे। एएसपी सह सीओ सिटी की अगुवाई में ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में फलैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस दौरान लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने तथा बचाव के लिए दो गज की दूरी का पालन करने का आहवान किया। दूसरी ओर रूड़की क्षेत्र में भी एसपी ग्रामीण एस.के.सिंह के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाइन राजेश शाह यातायात निरीक्षक अकरम प्रभारी निरीक्षक गंगनहर मनोज उनवाल सीपीयू प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगनहर देवराज शर्मा उप निरीक्षक गंभीर सिंह तोमर सीपीयू उपनिरीक्षक मुकेश आदि पुलिस कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रुप से कोतवाली गंगनहर से कोविड-19 मार्च विद मास्क का फ्लैग मार्च आयोजित किया गया ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment