हरिद्वार। दीपावली व इस दौरान आने अन्य त्यौहारो को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये खड़खड़ी चैकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने क्षेत्र के व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए चैकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों की सजगता व सहयोग से ही सभी त्यौहार व कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते हैं। कोरोना कॉल के चलते जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी त्यौहार मनाएं। दिलबर सिंह कण्डारी ने कहा कि त्यौहारी सीजन में आपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वाले असमाजिक लोग भी सक्रिय हो जाते है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। जनसहयोग व सक्रियता से ही आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता है। कोरोना से बचाव के लिए सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी सदैव ही प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं। व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना गाईड लाईन का पालन अवश्य करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। व्यापारी नेता विपिन शर्मा ने सूखी नदी मार्ग पर बने वैकल्पिक पुल के बन्द होने से क्षेत्रवासियों को हो रही समस्या से चैकी प्रभारी को अवगत कराते हुए समस्या का निदान कराने की मांग की। बैठक में विकास शर्मा, सतीश शर्मा, गौरव सचदेवा, बलकेश राजौरिया, देव भूषण पाण्डेय, वैभव सुखीजा, दीपक कुमार, सचिन कुमार, सुनीता सेठी, पंकज बंसल, अमन कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल विनोद सिंह, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment